सुनेल 29 नवम्बर ।
स्मार्ट हलचल /सुनेल थाना क्षैत्र के आहु नदी पुलिया से 200 मीटर की दुरी पर जंगल में शुक्रवार को एक युवक का शव मिला। पुलिस को सूचना मिली मौके पर पुलिस पहुंची जिसके बाद जांच शुरू हुई। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं, शुक्रवार रात यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने प्रथम दृष्टया संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मानकर मामला दर्ज किया.सुनेल पुलिस के एसआई हरि सिंह से मिली जानकारी के अनुसार सुनेल थाना क्षेत्र के आहु नदी की पुलिया से 200 मीटर दूर एक अज्ञात युवक की लाश की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया इस दौरान उसके फोन पर रिंग आने पर अज्ञात युवक की पहचान ओम प्रकाश उर्फ राहुल पुत्र कन्हैया लाल भील उम्र 26 वर्ष निवासी आसुंदिया के नाम से हुई। मृतक के पिता कन्हैया लाल भील ने रिपोर्ट में बताया कि मेरा पुत्र ओमप्रकाश उर्फ राहुल गांव से 8 बजे दुर्गा लाल दांगी निवासी झीकड़ी के खेत में कार्य करने के लिए गया था लेकिन शुक्रवार को सुनेल पुलिस से सूचना मिली कि आपके पुत्र की लाश सुनेल के माल में आहु नदी के पास मिली है हम मौके पर पहुंचे। पिता ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि मेरे पुत्र की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया।