सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/यहां एक नव विवाहिता की लाश रेल पटरी पर लाश मिलने की जांच शुरू कर दी गई है। कुछ दिन पहले ससुराल से निकल जाने के बादवह गायब चल रही थी ,जिसकी तलाश भी लगातार की जा रही थी। इसी बीच उसकी लाश कल्याणपुर थाना क्षेत्र में रेल पटरी पर बरामद की गई। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
मायके वालों का आरोप है कि उसकी सास ने शव तक पहचानने से इनकार कर दिया। परिजनों ने बताया कि घर से निकली थी तो उसने पीले रंग की साड़ी पहन रखी थी, मगर जब शव मिला तो साड़ी का रंग पिंक था।
मुझे जानकारी के मुताबिक भन्नाना पुरवा अनवरगंज कल्याणपुर निवासी रंजना शर्मा (35) की शादी 11 दिसम्बर 2018 को साहब नगर कल्याणपुर निवासी राहुल शर्मा से हुई थी। शादी के बाद पता चला कि शराब का लती राहुल कोई काम धंधा नहीं करता है। वह रंजन से पैसों की मांग भी करता था। मायके वालों के मुताबिक कुछ पहले ही उसने उसे मारपीट कर घर से भी निकाल लिया था। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।