लाखेरी – स्मार्ट हलचल|रविवार को मेगा हाइवे पर बेकाबू ट्रक के पैदल यात्रियों पर पलटने से हुए हादसे में गुहाटा निवासी सांवरा केवट की मौत हो गई थी जिसका आज गांव के मुक्तिधाम में गमगीन माहौल में अंतिम हुआ। गांव में जैसे मृतक सांवरा का शव पहुचा तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई और शवयात्रा में शामिल हुए।
परिवार की आर्थिक हालत है खराब
मृतक भाई नरेश व महावीर ने बताया कि मृतक सांवरा गांव में रह कर ही मजदूरी करता था और अविवाहित था, परिवार आर्थिक तौर पर कमजोर है। स्वयं की जमीन तो नही है, इसलिए गांव में लोगो की खेती किसानी में मजदूरी कर परिवार का पालन करते है।
भाई की मौत से एक कंधा टूट गया
ग्रामीणों ने लोकसभा अध्यक्ष से मेगा हाइवे पर आने वाले एक्सप्रेस के वाहनों को आने से रोकने की मांग की है। सहकारी अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन मीणा, लबान सरपंच बुद्धि प्रकाश, गुहाटा सरपंच सुनील मीणा, खरायता सरपंच बद्री लाल मीणा, हेमन्त पालीवाल ने जिला कलेक्टर के आश्वासन के बाद भी सोमवार सुबह तक एक्सप्रेस वे के वाहनों का आवागमन मेगा हाइवे पर बन्द नही होने से टोल नाके को बन्द करवाने के लिये पहुचे ओर मामले से लोकसभा अध्यक्ष को अवगत करवाया ओर एक्सप्रेस वे के वाहनों को स्थायी तौर पर ही मेगा से आवागमन बन्द करवाने की मांग की है।













