Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबाईक सवार युवक पर बोलेरो कार बदमाशों ने किया जानलेवा हमला-पुरानी रंजिश...

बाईक सवार युवक पर बोलेरो कार बदमाशों ने किया जानलेवा हमला-पुरानी रंजिश को लेकर बताया जा रहा हैं मामला,

बाईक सवार युवक पर बोलेरो कार बदमाशों ने किया जानलेवा हमला-पुरानी रंजिश को लेकर बताया जा रहा हैं मामला,

– पीड़ित परिवादी ने पुलिस पर देरी से एफआईआर दर्ज करने का लगाया आरोप,

– उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर करीब 15 घंटे बाद तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ केस,

– अपराधियों को संरक्षण देने व उच्चाधिकारियों को गुमराह करने में माहिर हैं उनियारा सर्किल पुलिस,

– उनियारा सर्किल क्षेत्र में अपराधों सहित आपराधिक गतिविधियों पर नहीं है कोई अंकुश

टोंक/उनियारा।स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा सर्किल क्षेत्र इन दिनों अपराधों समेत आपराधिक गतिविधियों का गढ़ बना हुआ है, जहां पर आएदिन क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं। क्षेत्र में अधिकांश घटनाओं के मामलों में पीड़ित परिवादी न्याय नहीं मिलने पर सर्किल पुलिस पर दबंग व राजनैतिक पहुंच वाले आरोपियों को संरक्षण देने व मामलों को दबाकर उच्चाधिकारियों को गुमराह करने के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला उनियारा थाना इलाके में बुधवार की रात्रि साढ़े सात से 8 बजे के बीच का सामने आया, जहां पर थाना क्षेत्र के झुंडवा गांव के रहने वाले एक बाईक सवार पर खातोली गाँव के चौराहे पर बोलेरो कार में सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने मारपीट करते हुए सरिया से सिर सहित शरीर पर वार करके जानलेवा हमला कर घायल कर दिया तथा पीड़ित युवक की जेब में रखे करीब दस हजार रूपए भी लूट लिए। राहगीरों समेत खातोली गांव के ग्रामीणों ने घटना को देखा तो बोलेरो सवार बदमाश पीड़ित को ऐलानिया धमकी देकर पुलिस थाने में रिपोर्ट देने पर घर आकर जान से मारने की कहकर मौके से फरार हो गए। सिर में चोट लगने व मारपीट से पीड़ित बाईक सवार युवक बेहोश होकर गिर पड़ा तथा होश आने पर उसने परिजनों को सूचित किया, जहां से पीड़ित अपने परिजनों के साथ लहूलुहान हालत में उनियारा थाने पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जहां पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जानलेवा हमला होने व सिर सहित शरीर में चोटे आने पर भी पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं करके सुबह आने का कहकर थाने से भगा दिया गया। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करने सहित उसके शरीर में आई चोटों का मेडिकल मुआयना कराने की भी गुहार लगाई, लेकिन प्रभावशाली आरोपियों के दवाब में पुलिस ने उसकी एक भी नहीं सुनी, इसके बाद पीड़ित ने अपने एडवोकेट का सहारा लेते हुए उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी, तब जाकर पुलिस ने बुधवार मध्य रात्रि 12:30 बजे करीब उसकी रिपोर्ट लेकर मेडिकल मुआयना के लिए उनियारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल ले जाया गया। वहीं जानकारी लेने पर पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने बुधवार 8 बजे की घटना पर गुरूवार 11:00 बजे तक भी उसके द्वारा थाने पर दी गई रिपोर्ट को दर्ज नहीं किया गया, सम्पूर्ण मामला जब क्षेत्र के मीडियाकर्मियों की जानकारी में पहुंचा तो पुलिस ने करीब 15 घंटे की देरी से पीड़ित की रिपोर्ट पर तीन नामजद आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की। गौरतलब है कि उनियारा थाना क्षेत्र के झुंडवा गांव निवासी मस्तराम (35) पुत्र रामप्रसाद मीणा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देते हुए एवं मीडिया जानकारी में बताया कि बुधवार रात्रि करीब पौने 8 बजे करीब वह बाईक से अपने गांव झूंडवा जा रहा था, इसी बीच खातोली चौराहे के पास एक बोलेरो कार आई और बाईक के सामने आगे आकर आड़ी खड़ी कर दी। पीड़ित ने अपनी बाईक रोक दी। कार में से करीब 4 से 5 बदमाशों ने उतरकर ताबड़तोड़ मारपीट करते हुए सिर में सरिए से हमला कर दिया। हमला करने वालों में हरीराम पुत्र श्योजी मीना, रविन्द्र उर्फ रवि पुत्र ब्रजमोहन मीणा, दीपक पुत्र ब्रजमोहन मीणा निवासी झुंडवा समेत दो-तीन अन्य अज्ञात लोगों ने हमला किया, जिनमें से हरिराम मीणा ने कार से सरिया निकालकर पीड़ित बाईक सवार के सिर में वार किया, जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा, जब करीब 20-25 मिनट बाद पीड़ित को होश आया तो उसने अपने परिजनों को घटना के बारे में अवगत कराया और जैसे-तैसे करके रिपोर्ट दर्ज कराने उनियारा थाने पर पहुंचा, लेकिन पुलिस ने करीब 4 घंटे बाद भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की, ना ही मेडिकल करवाया। फिर पीड़ित ने बुधवार की रात्रि में ही पुलिस कन्ट्रोल रूम सहित उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई, उसके बाद मध्य रात्रि करीब 12:00 बजे पीड़ित की रिपोर्ट ली गई और रात्रि में ही 12:30 बजे करीब मेडिकल मुआयना करवाया गया।
———- पुलिस ने करीब 15 घण्टे की देरी से दर्ज की रिपोर्ट ———-
वहीं पीड़ित युवक मस्तराम मीणा ने उनियारा थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि घटना के बाद बुधवार की रात्रि को ही उसने थाने पर पहुंचकर उसके ऊपर हुए जानलेवा हमला करने वाले बोलेरो सवार आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट देकर मेडिकल मुआयना करवाने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की, उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बुधवार मध्य रात्रि 12:30 बजे करीब रिपोर्ट लेकर मेडिकल मुआयना करवाया गया तथा दूसरे दिन गुरूवार को करीब 15 घण्टे की देरी से आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई।
———- उनियारा थाना पुलिस ने आरोपियों को संरक्षण देने की मंशा से उच्चाधिकारियों को किया गुमराह ———-
वहीं पीड़ित मस्तराम मीणा ने उनियारा थाना पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद जब वह परिजनों के साथ उनियारा थाने पर पहुंचा तो पुलिस ने उसकी ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं की, बल्कि उल्टा उस पीड़ित को ही धमकाकर थाने से भगा दिया गया। जब पीड़ित ने जिला पुलिस कंट्रोल रूम टोंक को घटना की जानकारी दी तो वहां से उनियारा थाना पुलिस की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम को गुमराह कर बताया गया कि परिवादी मस्तराम मीणा के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है, वह स्वयं ही अपनी बाईक से गिरकर आया है। उसके बाद पुलिस से न्याय नहीं मिलता देख पीड़ित ने अपने एडवोकेट के मार्फत रात्रि में ही उच्चाधिकारियों को मामले की हकीकत व थाने द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम को गुमराह करने के सम्बंध में अवगत कराया। उसके बाद हरकत में आई उनियारा थाना पुलिस ने बुधवार मध्यरात्रि को ही रिपोर्ट लेकर पीड़ित का मेडिकल करवाया और गुरूवार दोपहर को करीब 15 घण्टे की देरी से फिर दर्ज की गई। लेकिन फिर भी पुलिस ने जानलेवा हमले के प्रयास के गंभीर मामले में भी मारपीट की सामान्य हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मदनलाल गुर्जर थाना उनियारा को सौंपी गई हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES