Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर जार उपशाखा गंगरार ने राज्यपाल...

पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर जार उपशाखा गंगरार ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/गंगरार जार उपशाखा गंगरार ने निंबाहेड़ा में निवासरत पत्रकार निशांत गर्ग और उसके परिवार के सदस्यों पर 19 अक्टूबर 2024 की रात्रि में प्राणघातक हमले को लेकर राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।इस हमले में निशांत, पत्नी मिताली और माता प्रवेश को हमले में गंभीर चोटें आई है।इसी संदर्भ में जनर्लिस्ट एशोसिशन ऑफ जार हमलावरों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने की मांग की हैं। जिससे कि पत्रकारों के साथ इस प्रकार की घटनाओं के पूर्णावर्ती ना हो सके। पत्रकारों को कदम कदम पर खतरा बना रहता है। पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो इसके लिये कठोर नियम प्रभाव में लाने चाहिए।साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।
ज्ञापन प्रस्तुत करने में प्रदेश उपाध्यक्ष ललित नेहरा, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक पोरवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश नाथ योगी भगवान लाल बिलवाल, ठाकुर सालवी,संतोष बेरवा, चंद्र प्रकाश बिलवाल, मनीष कुमार पोरवाल उपस्थित थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES