Homeबीकानेरघर में सो रहे दो युवकों पर जानलेवा हमला:एक युवक गंभीर रूप...

घर में सो रहे दो युवकों पर जानलेवा हमला:एक युवक गंभीर रूप से घायल,आरोपी फरार,मुकदमा दर्ज पुलिस छानबीन में जुटी

 लुकमान शाह

थांवला।स्मार्ट हलचल/कस्बे ग्राम नृसिंह बासनी में शनिवार देर रात घर में सो रहे दो युवकों पर हमलावरों ने हमला बोल दिया। इसमें पदमनाथ और सोहननाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें निजी वाहन में थांवला राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां सोहनाथ के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण सर पर टांके लगाकर प्राथमिक उपचार किया।परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

 

परिवार के पीड़ित सोहननाथ पुत्र भागुनाथ जात्ति नाथ उम्र 34 साल नृसिंह बासनी निवासी थांवला थाना में रिपोर्ट दर्ज कर बताया की रात को दो युवक आए दूसरे कमरे में सो रही मेरी मां के पास जाकर पूछा सोहनाथ कहा है। मां ने पास वाले कमरे में बताया। दोनों आरोपी हमारे कमरे में आए लकड़ी के डंडे से मेरे सिर पर वार कर दिया जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया पास में सो रहे है मेरे अंकल के लड़के के हाथ में चोट लगी उसने बीच बचाव करते हुए शोर किया शोर मचाते हुए देख आरोपी भाग निकले मगर कमरे की लाइट चालू होने की वजह से मेरे भाई पदम नाथ ने आरोपी को पहचान लिया जो पालुनाथ गणेश नाथ जी का लडका नरसिंह बासनी का निवासी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

:-यह था मामला–
सोहननाथ ने बताया कि चार वर्ष पहले पालुनाथ ने शराब पीकर
हमारे खेत में पक्षी तीतर को पकड़ रहा था। हमने विरोध किया और मना किया तब विवाद बढ़ गया और पालु नाथ ने शराब की नशे में गाली गलौज करते हुए
पत्थर फेंकने चालू कर दिए जिससे मेरी मां के हाथ पर चोट लगी तब भी हमने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई इसके चलते आरोपी परिवार से रंजिश रखने लगा था।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES