बानसूर । स्मार्ट हलचल/हरसौरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर अपने भाई और बच्चों के साथ लाठी डंडों से मारपीट और जानलेवा हमला किया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे जिसको लेकर हरसौरा पुलिस ने मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि 18 नवंबर 2024 को देवशन के रहने वाले सुरेश गुर्जर ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था कि मैडा छिंड के रहने वाले रामफल पुत्र बलराम, हेतराम पुत्र बलराम और बलराम पुत्र बाबूलाल हथियारों से लैस होकर देवशन गांव आए और हमारे घर के अंदर घुसकर परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें मेरे पिताजी, माताजी के साथ लाठी डंडों से मारपीट की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया गया।पुलिस ने रामफल उर्फ सुदामा, हेतराम पुत्र बलराम और बलराम पुत्र बाबूलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में काम में लिए गए हथियार, लाठी और डंडे बरामद किए है।