स्मार्ट हलचल,सूरौठ। कस्बे के बाजार में स्थित पुलिस चौकी के सामने एक 22 वर्षीय युवक पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक को हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए युवक के पर्चा बयान लेकर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।
कस्बा सूरौठ निवासी युवक बालकृष्ण प्रजापत ने पुलिस को दिए पर्चा बयानों में बताया है कि शाम 7 बजे के करीब पुलिस चौकी के सामने सूरौठ निवासी मनीष जिंदल ने उसके सिर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इसके पश्चात उसके भाई प्रवीण जिंदल, दीपक व उमेश ने सरिया व लाठी डंडों से बालकृष्ण प्रजापत पर प्राणघातक हमला बोल दिया। हमले से बालकृष्ण प्रजापत गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने बीच-बचाव करने आए लोगों के साथ भी मारपीट की। घायल युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। घायल युवक को लोगों ने हिंडौन के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।
पुलिस चौकी के सामने युवक पर किया धारदार हथियारों से जानलेवा हमला
RELATED ARTICLES