भीलवाड़ा । हनुमान नगर थाना पुलिस ने 24 घण्टे में आभूषण चोरी कि वारदात का खुलासा करते हुए
चोरी हुआ 1,70,000 रूपये के सोने केए जेवरात बरामद किये और चोरी कि वारदात के आरोपी मनीष कुमार जाट व अजीत जाट को किया गिरफ्तार दोनो आरोपी सगे भाई है और अस्पताल में डेड बॉडी से आभूषण चुराए थे । एसपी धर्मेन्द्र सिंह भीलवाडा के निर्देशन एवं राजेश आर्य अति.पुलिस अधीक्षक शाहपुरा व श्रीमान मोर्य वृताधिकारी जहाजपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी गणेश मीणा थानाधिकारी पुलिस थाना हनुमाननगर के नेतृत्व में विषेश टीम का गठन किया गया। 12.12.2025 को प्रार्थी शैतान गुर्जर पुत्र सुगना गुर्जर उम्र 43 साल निवासी ग्राम तसवारिया पो॰ बावडी तहसील जहाजपुर जिला भीलवाडा ने रिपोर्ट पेश की ओर बताया की दिनांक 11.12.2025 को समय करीबन 3 बजे के लगभग मेरी बडी सास गीता देवी पत्नि स्व॰ रतन गुर्जर निवासी ग्राम तसवारिया पो॰ बावडी तहसील जहाजपुर जिला भीलवाडा का एक्सीडेन्ट हो जाने से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय देवली मे लेकर आये थे। जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु होने से हम लोग घबरा गये इसी दौरान मेरी बडी सास गीता देवी के गले से दो सोने के बने छोटे बिस्कीट व एक छोटा मान्दलिया व एक मोती सोने के चोरी हो गये हम हमारी बडी सास के पोस्टमार्टम आदि करवाने मे व्यस्त रह गये मेरी बडी सास के गले से उक्त सोने के आभुषण चुराने वाले मनीष पुत्र रामराज जाट निवासी मगनपुरा थाना पण्डेर व अजीत पुत्र रामराज जाति जाट निवासी मगनपुरा थाना पण्डेर जिला भीलवाडा ने चोरी की है। क्योकी उस वक्त ये दोनो व्यक्ति मेरी बडी सास की लाश को इधर उधर पकड रहे थे। ये दोनो भाई आये दिन चोरीयां करते है। चोरी करने के बाद ये दोनो हॉस्पीटल देवली से तुरन्त गायब हो गये। चोरी की वारदात करने के संबंध में प्रार्थी शैतान गुर्जर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश हेतु गठीत टीम द्वारा उक्त आरोपियों को विगत 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया ओर चोरी का माल 1,70,000 रूपये के सोने के जैवरात बरामद किये गये।


