स्मार्ट हलचल,बानसूर। राशन डीलर समन्वय समिति राजस्थान जिला इकाई ने एडीएम को अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है । डीलर संघ के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार से हमारी मांग है कि राशन डीलरों को मानदेय या मिनिमम इनकम गारंटी 30000 रु दिया जाए व 170 प्रति क्विंटल कमीशन के साथ ही उचित मूल्य दुकानदार पश्चिमी बंगाल मॉडल लागू किया जाए एवं पीडीएस एक्ट 2015 के अनुसार राशन डीलरों की 60 वर्ष की उम्र की बाध्यता को समाप्त किया जाए इसके साथ ही 1% छीजत दिया जाए एवं प्राधिकरण की शर्तों में संशोधन किया जाए । राशन डीलरों ने सरकार से जल्द ही अपनी 5 सूत्री मांगों को पूरी करने की मांग की है। इसके साथ ही राशन डीलरों ने बताया कि अगर 15 मार्च तक डीलर सघं की 5 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं होती है तो 16 मार्च को प्रदेशभर के डीलर विधानसभा घेराव करेंगे। इस दौरान जिले के डीलर मौजूद रहे।