कोटकासिम में महंगाई राहत कैंप आयोजन से संबंधित बैठक का हुआ आयोजन
संजय बागड़ी
स्मार्ट हलचल, कोटकासिम|क्षेत्र में महंगाई राहत कैंप आयोजन को लेकर गुरुवार को उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक का हुआ आयोजन हुआ। उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा की अध्यक्षता में कोटकासिम उपखंड कार्यालय में महंगाई राहत कैंप आयोजन से संबंधित इस बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपखंड स्तरीय समस्त ब्लॉक लेवल के अधिकारीगण मौजूद रहे। उपखंड अधिकारी ने बताया की आगामी 24 अप्रैल से आयोजित होने वाले महंगाई राहत शिविर सहित प्रशासन गांवों के संग अभियान कैंप का आयोजन भी किया जाना है जिसको लेकर के एसडीएम द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इसके साथ ही कैंप आयोजन संबंधी अनेक बिंदुओं पर विचार विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।