ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत के निर्देशानुसार सावा मंडल के तत्वावधान में मंडल अध्यक्ष अर्जुन रायका की अध्यक्षता में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं किसान नेता स्व. राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर बुधवार 11 जून को स्व. राजेश पायलट के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर और उनको याद किया गया तथा सावा अल्ट्राटेक गौशाला में गायों को चारा खिलाया गया।
इस मौके पर चित्तौड़गढ़ ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, पूर्व पार्षद कमल गुर्जर गांधीनगर, सामरी पंचायत अध्यक्ष श्रीलाल गुर्जर, सावा पंचायत अध्यक्ष रघुवीरसिंह, कमल सतखण्डा, मण्डल उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, छात्र नेता विष्णु मेघवाल, पूर्व सरपंच किशन मेघवाल, सुनील पूर्बिया, ताराचन्द गुर्जर, श्यामलाल गुर्जर, रतनलाल डांगी, लाला खान, शंकर ओरड़ी, हंसराज, लाला गुर्जर सिन्दवड़ी, दौलतराम जाट, राकेश गुर्जर, देवकरण गुर्जर आदि ने पायलट को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताये मार्ग पर चल कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।