धौलपुर।स्मार्ट हलचल|अखिल भारतीय पाल बघेल गडरिया महासभा धौलपुर द्वारा लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 230 वीं पुण्यतिथि बघेल जीटी रोड स्थित छात्रावास पर मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लाखन सिंह उर्फ बबलू बघेल राजाखेड़ा द्वारा की गई कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष द्वारा देवी अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति पर माला एवं पुष्प अर्पित किए उसके बाद सभी समाज के गणमान्य लोगों ने माला एवं पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा अहिल्याबाई होलकर एक मराठा शासक और देवी के रूप में पूज्यनीय थीं, जिन्होंने 18वीं शताब्दी में मालवा (मध्य भारत) पर शासन किया था। उनका जन्म 31 मई 1725 को हुआ था और 13 अगस्त 1795 को उनका निधन हो गया था। उन्हें अपनी न्यायप्रियता, प्रजावत्सलता और धर्मपरायणता के लिए जाना जाता है। मराठा सम्राज्य की प्रसिद्ध महारानी थी और सुबेदार मल्लवराव होलकर के पुत्र खंडेराव की धर्मपत्नी थी स्वतंत्र भारत में अहिल्याबाई होळकर का नाम बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है। इनके बारे में अलग अलग राज्यों की पाठ्य पुस्तकों में अध्याय मौजूद हैं। वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम राठौर ने कहा कि अहिल्याबाई होळकर ने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भारत-भर के प्रसिद्ध तीर्थों और स्थानों में मन्दिर बनवाए, घाट बँधवाए, कुओं और बावड़ियों का निर्माण किया, मार्ग बनवाए-सुधरवाए, भूखों के लिए अन्नसत्र खोले, प्यासों के लिए प्याऊ , मन्दिरों में विद्वानों की नियुक्ति, साथ ही महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाया और महिला सशक्तिकरण के लिए जीवन पर्यंत प्रयत्न किए, उनके मुख्य योगदानों में से एक 12 ज्योतिलिंग में सोमनाथ मंदिर भी है जिसका जीर्णोद्धार महारानी अहिल्याबाई होलकर ने करवाया साथ ही बनारस का काशी विश्वनाथ मंदिर भी उन्हीं की देन है। इस दौरान जवाहर सिंह हरिसिंह बघेल,भूपसिंह सरपंच, महेश बघेल जिला महामंत्री,कमलसिंह
सिंह ,राजवीर बघेल ,संजय बघेल सचिव जिला कांग्रेस कमेटी धौलपुर, सतेंद्र बघेल इंद्रावली, बबलू बघेल युवा अध्यक्ष,विश्वनाथ बघेल , गोपेश बघेल इत्यादि समाज बंधु उपस्थित हुए।