बानसूर। स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती ग्राम बुटेरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को शहीद नायक दयाराम गुर्जर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय स्टांफ एवं विद्यार्थियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शहीद के पिता जयराम गुर्जर ने शहीद के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए विद्यालय के जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए। उन्होंने कहा कि दयाराम की शहादत पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है और युवाओं को उनके बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए।इससे पूर्व स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने सुदा की ढाणी स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीद की प्रतिमा का माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने कहा कि शहीद नायक दयाराम गुर्जर की वीरता और देशभक्ति आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से शहीदों के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।


