Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़स्व. कन्हैयालाल बम्ब साहब की पुण्यतिथि पर गौसेवा, परिजनों ने अर्पित किए...

स्व. कन्हैयालाल बम्ब साहब की पुण्यतिथि पर गौसेवा, परिजनों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

निम्बाहेड़ा।स्मार्ट हलचल|भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय कन्हैयालाल बम्ब साहब की पुण्यतिथि पर बुधवार को श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला में बम्ब परिवार द्वारा गौसेवा आयोजित की गई। परिवारजनों ने गौमाता को एक टेंपो हरा चारा एवं गुड़ खिलाकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान बम्ब परिवार के अनिल बम्ब, आजाद बम्ब तथा श्री जैन दिवाकर कमल गोसेवा महिला समिति की अनीता पगारिया, गुणबाला डांगी, प्रमिला पगारिया, शीतल सिंघवी, मंजू डागा, अनीता लोढ़ा, प्रीति गांधी सहित परिजनों एवं महिलाओं ने गौसेवा कर स्व. बम्ब साहब के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गौशाला परिसर में आयोजित यह सेवा कार्यक्रम भावपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा, कपिल बडोला राजसमंद, अजित लोढ़ा बिजयनगर, मेवाड़ यूनिवर्सिटी के अंकित नवलखा, दिलीप मोदी, आशीष बोड़ाना, डॉ. आशीष टांक, चिराग मंत्री सहित अन्य उपस्थित रहे। सभी ने स्व. कन्हैयालाल बम्ब साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी तथा बम्ब परिवार की इस सेवा भावना की सराहना की।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES