(आज़ाद नेब)
स्मार्ट हलचल|जहाजपुर थाना क्षेत्र संतोष नगर निवासी रात को खेत पर रखवाली करने गया था जिसकी जहरीले जानवर के काटने से मौत हो गई। सुबह परिजन युवक को चाय देने पहुचे तो युवक मृत अवस्था मे मिला जिसकी सूचना परिजनो ने पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया।
दीवान रामराय मीणा ने बताया कि फोन पर सूचना मिली एक युवक की खेत पर मौत हो गई जिस पर मौके पर पहुचे ओर मामले की जांच मे जुटे तो जहाजपुर संतोष नगर निवासी ओमप्रकाश पिता प्रताप कीर हनुमान प्रसाद टांक के खेत पर सिजारी का काम करता है। जो रात्री को खेत पर रखवाली के लिए गया था जिसे किसी जहरीले जानवर ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई जिसके शव को कब्जे मे करके सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी मे रखवाया और मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनो को सुपूर्द कर मामले की जांच मे जुटे
मृतक के चाचा पप्पू कीर से जानकारी करने पर बताया कि ओमप्रकाश खेत पर रखवाली करने गया था सुबह जब चाय देने के लिए खेत पर पहुचे तो ओमप्रकाश मृत अवस्था मे मिला जिसको किसी जहरीले जानवर ने काट लिया जिसकी सूचना पुलिस की दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची।