Homeराजस्थानअलवरजमीनी विवाद के चलते ग्राम सबलगढ़ में एक जने की हुई मौत

जमीनी विवाद के चलते ग्राम सबलगढ़ में एक जने की हुई मौत

रेखचंद्र भारद्वाज

मृतक के भाई ने जुरहरा थाने में कराया हत्या का मामला दर्ज

जुरहरा, जिला डीग :स्मार्ट हलचल|जुरहरा थाना क्षेत्र के ग्राम सबलगढ में जमीनी विवाद के चलते एक जने की मौत हो गई। ग्राम सबलगढ़ में हुई घटना की सूचना मिलने पर जुरहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जुरहरा सीएचसी में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं मृतक के भाई शौकीन पुत्र अब्दुल जाति मेव निवासी ग्राम सबलगढ़ थाना जुरहरा ने नामजद लोगों के खिलाफ भाई की हत्या का मुकदमा जुरहरा थाने में दर्ज कराया है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक के भाई शौकीन ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराकर बताया कि रविवार दिनांक 21.12.2025 को सुबह करीब 5-6 बजे की बात है कि उसका भाई आसू पुत्र अब्दुल जाति मेव निवासी ग्राम सबलगढ थाना जुरहरा घर से अपने खेत में पानी देने की कहकर गया था। उसके भाई ने खसरा नम्बर 387 व 385 को दीनू पुत्र रहमान से खरीद किया था जिसकी खरीद के कारण मुलजिमान उससे रंजिश रखते हैं। कुछ देर बाद खेत में मारपीट की हेला-हेल सुनाई दी तो उम्मर पुत्र निजर खां, महबूब पुत्र निजर खां, दिलशाद पुत्र असरू व 3-4 जने अन्य व्यक्ति जाति मेव निवासी सबलगढ थाना जुरहरा आसू के साथ लाठी-डण्डा व सरिया से मारपीट कर रहे थे तभी वह, इस्पाक, वासिद व साकिर उसे बचाने के लिये दौडे तो उम्मर के हाथ में सरिया था, महबूब के हाथ में लाठी थी व दिलशाद के हाथ में डण्डा था। इन लोगों ने आसू के साथ बुरी तरह से मारपीट की जिससे उसके सिर के पास माथे में चोट आई तथा उसकी नाक से खून निकल रहा था। जब वे लोग वहां पहुंचे तो उक्त सभी मुलजिमान उन्हें देखकर
भाग गए और मारपीट के कारण आसू की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना पर एएसपी कामां दिनेश यादव एवं सीओ कामां राजेश शर्मा जुरहरा ने जुरहरा पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली है। जुरहरा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि रविवार को गांव सबलगढ में किसी मृत व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस मौके पर पंहुची और घटना के सम्बन्ध में जानकारी जुटाते हुए मृतक के शव को जुरहरा की सीएचसी पर लेकर लाए और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES