Homeसीकरआकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत, 2 घायल

आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत, 2 घायल

 

मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरु पहुंचे चिकित्सालय,

घायलों की पूछी कुशलक्षेम,

परिवार जनों को बंधाया ढांढस।

मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल/मेड़ता सिटी में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल हो तथा मृतक को 108 एंबुलेंस की सहायता से मेड़ता सिटी के सामुदायिक चिकित्सालय ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने पर मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरु भी मेड़ता चिकित्सालय पहुंचे तथा घायलों की कुशलक्षेम पूछी व मृतक के परिजनों को गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया । मिली जानकारी के अनुसार मेड़ता सिटी पुलिस थाना के सामने घोसीवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। 108 एंबुलेंस के ड्राइवर हरेंद्र तेतरवाल ने बताया कि मृतक की पहचान ओमप्रकाश मेघवाल, निवासी मोरा के रूप में हुई है, जबकि घायलों में सीता और रामरतन अंदाराम शामिल हैं। घायलों को मेड़ता अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें इलाज दिया जा रहा है। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कर शो परिजनों को सौंप दिया गया है। इस दौरान मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरु ने घायलों का हालचाल जानने के लिए हॉस्पिटल पहुंच गए। उन्होंने घायलों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और आवश्यक सहायता प्रदान कराने का आश्वासन दिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES