बानसूर । स्मार्ट हलचल/अलवर रोड़ पर ग्राम भूपसेडा में गुरुवार देर रात एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात भूपसेडा निवासी हजारीलाल यादव बबाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान भूपसेडा़ के सरकारी स्कूल के सामने एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की सहायता से घायल कों बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली गई। पुलिस ने शव का बानसूर मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया हैं। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।