बानसूर। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम काजीपुरा में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांजीपुरा निवासी सुन्दर लाल यादव पैदल अपने घर जा रहा था। इस दौरान भैरू मंदिर के पास सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। रोटी बैंक एम्बुलेंस की सहायता से ग्रामीणों ने युवक को गम्भीर अवस्था में इलाज के लिए बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।