गारु में संविदा कर्मी की बिजली के खम्भे से गिरने से हुई मौत
कठूमर। दिनेश लेखी
कठूमर । स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के ग्राम गारू में रविवार दोपहर को विधुत तारो को सही करने पहुंचे एक संविदा कर्मी की खम्भे से गिरने से मौत हो गई।
थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि मृतक के पिता रामसहाय शर्मा ने बताया कि उनका तीस वर्षीय पुत्र सुनील शर्मा सब स्टेशन 33 केवी स्टेशन गारू पर संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत था कि जीएसएस गारु के मेंटीनेंस कार्य हेतु रविवार दोपहर बारह बजे पोल पर चढ़ा। कि अचानक संतुलन बिगड़ने से पोल से नीचे गिर गया। और मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने कठूमर सीएचसी पर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। और मर्ग दर्ज कर ली गई है।