Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसंदिग्ध अवस्था मे हिंदुवादी नेता लाखन सिंह की मौत, अस्पताल में जुटी...

संदिग्ध अवस्था मे हिंदुवादी नेता लाखन सिंह की मौत, अस्पताल में जुटी भीड़, पुलिस जांच शुरू

संदिग्ध अवस्था मे हिंदुवादी नेता लाखन सिंह की मौत, अस्पताल में जुटी भीड़, पुलिस जांच शुरू

बूंदी। स्मार्ट हलचल/बून्दी में हिंदू टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि लाखन सिंह नायक संदिग्ध अवस्था में सदर थाना क्षेत्र के रघुवीरपुर इलाके में स्थित सरार्फा माता मंदिर के बाहर पड़ा हुआ था, जिसे लोग बूंदी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। लाखन सिंह नायक की मौत की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। समर्थकों का जुटना शुरू हो गया। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर भी पहुंची और मामले की जानकारी ली।
लाखन सिंह की पत्नी ने सदर पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि संदिग्ध हालात में उनके पति मौत हुई हैं। आखिर मौत कैसे हुई इसको लेकर जांच की की मांग की है। उधर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। बता दे की लखन सिंह हाडोती क्षेत्र में लंबे समय शिवसेना में कार्य करते रहे। उसके बाद वह हिंदू टाइगर फोर्स नामक संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष की भूमिका में रहे।

मामले की छानबीन में जुटी सदर पुलिस

सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक शिवराज सिंह ने बताया कि शहर के गुरु नानक कॉलोनी निवासी करीब 50 वर्षीय लाखन नायक को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। यहां डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सा सूत्रों के अनुसार लाखन की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। हालांकि पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा जांच रिपोर्ट के बाद ही मिल सकेगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES