Homeभरतपुरबस का इंतजार कर रहे मां-बेटे की मौतः अनियंत्रित कार ने कुचला,...

बस का इंतजार कर रहे मां-बेटे की मौतः अनियंत्रित कार ने कुचला, महिला समेत 8 घायल; आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

बस का इंतजार कर रहे मां-बेटे की मौतः अनियंत्रित कार ने कुचला, महिला समेत 8 घायल; आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

 गोसाई राम गर्वा
बाड़मेर।स्मार्ट हलचल/सड़क पर बस का इंतजार कर रहे मां-बेटे और महिला को कार ने कुचल दिया। हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर घायल हो गई। हादसे के बाद अनियंत्रित हुई कार पलटी खा गई। इससे कार सवार 7 लोग घायल हो गए। हादसा बाड़मेर के शिव इलाके के कानासर में गुरुवार सुबह 9 बजे हुआ। हादसे से आक्रोशित लोगों ने शिव-फलसूंड स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। शिव थानाधिकारी चुन्नीलाल ने बताया कि हादसे में कानासर निवासी रेशमा (31) पत्नी सदमा हुसैन और उसके बेटे इमरान खान (5) की मौत हो गई। जबकि महिला की जेठानी मांगी (45) पत्नी पठान खान गंभीर घायल है, जिसे भीयाड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। तीनों कानासर से रावतसर गांव जा रहे थे। वहीं कार सवार 7 लोग घायल हैं, ये लोग जोधपुर से बाड़मेर की तरफ आ रहे थे। इनमें देवन (54), उसका बेटा नरेश, पुष्पा, कमला, लक्षिता निवासी रामनगर जोधपुर, विष्णु और वर्षिका घायल है। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित भीड़ ने शिव-फलसूंड स्टेट हाईवे पर पत्थर और कांटे डालकर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कानासर कस्बे में स्टेट हाईवे का खतरनाक मोड़ पड़ता है। स्टेट हाईवे पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का गेट खुलता है। स्पीड ब्रेकर नहीं होने से गुजरने वाले तेज रफ्तार वाहनों से इस मोड़ पर आए दिन हादसे होते हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES