Homeराजस्थानकोटा झालावाङउमरा जियारत पर गए सेवानिवृत पुलिस कर्मी की मौत,Death of retired policeman

उमरा जियारत पर गए सेवानिवृत पुलिस कर्मी की मौत,Death of retired policeman

Death of retired policeman

बूंदी, 28 सितंबर। स्मार्ट हलचल/गत 18 सितंबर को उमराह की जियारत पर मक्का मदीना गए बूंदी रोड निवासी सेवानिवृत पुलिस कर्मी याकूब अली की गुरुवार सुबह अचानक तबियत बिगडऩे से मौत हो गई। उनके पुत्र हसन ने जानकारी देते हुए बताया की उनके पिता याकूब अली और मां जेबून बानो 18 सितंबर को मक्का मदीना में उमराह की जियारत के लिए गए थे। 29 दिन का पैकेज था। बुधवार रात दोनो से वीडियो कॉल से बात भी हुई। गुरुवार सुबह भी उनसे बात हुई लेकिन थोड़ी देर बाद कॉल आया की पापा का इंतकाल हो गया। याकूब अली बूंदी पुलिस से सेवानिवृत हुए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -