अजीम खान चिनायटा
हिंडौन/स्मार्ट हलचल, श्री महावीर जी में जांगिड़ ब्राह्मण समाज की तहसील स्तरीय बैठक रविवार 2 मार्च को संपन्न हुई जिसमें समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। बैठक में समाज को राधेश्याम जांगिड़ बरगमां वालों द्वारा अरावली बैंक के पीछे,पुल के पास 23 फुट x 50 फुट भूमि दान कर दान पत्र समाज के लिए सुपुर्द किया। तहसील अध्यक्ष संजय कटारिया ने बताया कि बैठक में सभापति घनश्याम जांगिड़ मोहचा वाले तहसील अध्यक्ष वजीरपुर रहे एवं बैठक की अध्यक्षता रामस्वरूप जांगिड़ कटकड़ वालों ने की। बैठक में समाज सुधार के अनेक निर्णय लिए गए जिनमें शिक्षा पर जोर देना, सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने पर वर अथवा वधू में से किसी एक पक्ष का करौली,भरतपुर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, दौसा, अलवर अथवा जयपुर में से किसी एक जिले का निवासी होना आवश्यक होगा। विवाह के निमंत्रण पत्र यथासंभव सोशल मीडिया के माध्यम से भेजना, युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करना। लोगों ने समाज के भवन के निर्माण में बढ़-चढ़कर सहयोग राशि प्रदान की। बैठक में अशोक, ओमप्रकाश, जगदीश, राधेश्याम दानालपुर, दीनदयाल,गुटेरी रीठौली, विशंभर, जगदीश, भगवान सहाय, दिनेश, इंद्राज कटकड़, हरि, रामधन, राधेश्याम बनवारीपुर, प्रदीप डेरोलिया, रमेश प्रेमी श्री महावीर जी, जीतमल,गोपाल,ओमप्रकाश, कृष्ण कन्हैया कांचरौली, बबली, रामदयाल, शम्भू दयाल,नेमू एडवोकेट, जगदीश, नानकराम, केदार चांदन गांव, तेजप्रकाश बरगमां, रमेश बझेड़ा एवं तहसील कार्यकारिणी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।