चौबीसा समाज का “युवा शक्ति सम्मेलन” मार्च 2026 में होगा आयोजित
धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों को सामूहिक रूप से समिति भवन में कर सकेंगे आयोजित
उदयपुर 23 दिसंबर |स्मार्ट हलचल|चौबीसा ब्राह्मण हितकारी समिति उदयपुर की सेक्टर 14 स्थित समिति के निर्माणाधीन भवन में समिति अध्यक्ष प्रेमशंकर उपाध्याय की अध्यक्षता में आज बैठक का आयोजन किया गया।
समिति महासचिव हरीश चौबीसा ने बताया कि बैठक में मार्च 2026 में चौबीसा समाज का युवा शक्ति सम्मेलन आयोजन करने का निर्णय किया गया।
इस सम्मेलन में उदयपुर संभाग के वे युवा चौबीसा जिनकी केंद्र अथवा राज्य सरकार के अधीन कार्यालयों में विगत तीन वर्षों में राजपत्रित अधिकारी,अराजपत्रित कर्मचारी के पद पर नियुक्ति हुई हो अथवा प्राइवेट सेक्टर में अच्छे पदों पर लगे हुए हो या स्वयं का अपना स्टार्ट अप,प्रतिष्ठान,बिजनेस,उद्यम इत्यादि स्थापित किया हो साथ ही विश्व विद्यालय में जिन्हें स्वर्ण पदक से तथा विद्यावाचस्पति (पी एच डी) से नवाजा गया हो ऐसे युवाओं का समिति द्वारा सम्मान किया जाएगा ।
समिति ने धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन को सामूहिक रूप से समिति के भवन पर करने का निर्णय लिया। अरावली पर्वतमाला के संरक्षण हेतु माननीय प्रधानमंत्री महोदय को जिला कलेक्टर के माध्यम से पत्र लिखा जाएगा। निर्माणाधीन भवन के निर्माण एवं विकास हेतु समाज के दानदाताओं से जनवरी 26 में संपर्क अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में संरक्षक डॉ शरद चंद्र पुरोहित,डॉ कनक प्रसाद व्यास ,अध्यक्ष प्रेमशंकर उपाध्याय,महासचिव हरीश चौबीसा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा,मधु श्याम चौबीसा, उपाध्यक्ष शांतिलाल चौबीसा, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल चौबीसा,सह सचिव भूपेश चौबीसा,कार्यकारिणी सदस्य बसंतीलाल चौबीसा,प्रफुल चौबीसा,अशोक मंदावत, कमलेश चौबीसा इत्यादि उपस्थिति रहे।


