Homeराजस्थानजयपुरआरएमआरएस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए लिए गए...

आरएमआरएस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए लिए गए अहम फैसले

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर |स्मार्ट हलचल|कस्बे के आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी (आरएमआरएस) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम दिनेश शर्मा ने की, जबकि क्षेत्रीय विधायक देवीसिंह शेखावत विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूत बनाना तथा मरीजों को बेहतर और सुविधाजनक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसमे स्वास्थ्य केंद्र का विद्युत लोड 10 किलोवाट से बढ़ाकर 44 किलोवाट करना, सेफ्टी टैंक पर कवर का निर्माण, संस्था के लिए कुर्सी और टेबल की खरीद, संस्था परिसर में गड्ढों को समतल करना, तथा जर्जर भवन को कंडम घोषित कर उसे हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही पुराने भवन से नए भवन में शिफ्टिंग कार्य के लिए मैनपावर लगाने, नए वार्ड में नर्सिंग काउंटर के निर्माण और ऑक्सीजन सपोर्ट युक्त एम्बुलेंस को पुनः भामाशाह के सहयोग से संचालित करने का भी प्रस्ताव रखा गया। बैठक के दौरान ग्रामीण राकेश प्रजापत ने विधायक शेखावत के समक्ष शिकायत रखी कि बच्चों के आधार कार्ड नहीं होने पर कुछ लोगों द्वारा उनसे रुपए वसूले जा रहे हैं। इस पर विधायक देवीसिंह शेखावत ने गहरी नाराजगी जताते हुए चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. पूरण चौधरी को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार अनिल कुमार, अधिशाषी अधिकारी विशाल यादव, थाना प्रभारी ओमप्रकाश मीणा, मंडल अध्यक्ष संदीप सैनी, वैद्य भवानीशंकर शर्मा, रोशन सैनी, जलेसिंह मीणा, महेश ठेकेदार, मनोहरलाल नायक, ललित सैनी, अशोक शेखावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES