प्रधान द्वारा विद्यालय को 5 बीघा जमीन की घोषणा, हुडा द्वारा 335 विद्यार्थियों को बैग वितरण
स्मार्ट हलचल/डालूराम बेनीवाल
चोहटन
धारासर में वार्षिकोत्सव, आशीर्वाद, भामाशाह व प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम
स्मार्ट हलचल/राउमावि धारासर विद्यालय में वार्षिकोत्सव, कक्षा 12 का आशीर्वाद, पुरस्कार वितरण, भामाशाह व प्रतिभा सम्मान, पूर्व विद्यार्थी संगम समारोह का आयोजन एडीपीसी समग्र शिक्षा अभियान तनुराम की अध्यक्षता, चौहटन प्रधान रूपाराम सारण के मुख्य आतिथ्य व भामाशाह मोहनलाल हुडा, सरपंच प्रतिनिधि माधवसिंह जाखड़, केरनाडा प्रधानाचार्य जुंझाराम सऊ, प्रभूराम भादू, रणछाराम गोदारा, देवीलाल खांगट के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
विद्यालय प्रधानाचार्य व पीईईओ मूलाराम बैनिवाल द्वारा विद्यालय की वर्षभर की शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों का ब्यौरा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । विद्यालय में विज्ञान संकाय स्वीकृत होने के कारण अगले सत्र से विद्यालय में विज्ञान वर्ग की कक्षाएँ आरम्भ होने की बात कही ।
मुख्य अतिथि चौहटन प्रधान रूपाराम सारण द्वारा खेल मैदान हेतु 5 बीघा जमीन विद्यालय को दान करने की घोषणा की गई। समग्र शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक तनुराम द्वारा विद्यालय के जर्जर भवन की मरम्मत हेतु राशि स्वीकृत करने की घोषणा की गई। विशिष्ट अतिथि भामाशाह मोहनलाल हुडा द्वारा विद्यालय के समस्त 335 विद्यार्थियों को बैग वितरण किये गए।
विद्यालय के भामाशाहों मोहनलाल हुडा, जगदीश सांई, चुन्नीलाल जाखड़, जोगेन्द्र गोदारा, माधवसिंह जाखड़, मोहनसिंह हुडा, एएनएम उर्मिला, पेमाराम जाखड़ आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पिछले सत्र की बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर कक्षा 10 में लक्ष्मी जाखड़ व कक्षा 12 में रमेश कुमार, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लीला बैनिवाल व मोहनलाल आदि प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व बेहतर नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम संचालन वरिष्ठ अध्यापक बसन्त कुमार जाणी द्वारा किया गया। व्याख्याता सिमरथाराम सारण द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए समस्त ग्रामीणों व अभिभावकों से विद्यालय नामांकन बढ़ाने की अपील की गई। व्याख्याता चैनाराम विश्नोई ने कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य संवारने हेतु आगे बढ़ने की बात कही।
इस मौके पर भाजयुमो चौहटन ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल खांगट, जगदीश सांई, माधवसिंह जाखड़, निम्बाराम सारण, खेताराम बैनिवाल, हनुमानराम जाखड़, मोहनलाल बैनिवाल, धर्माराम जाखड़, साजनराम हुडा, कलाराम सियाग, व्याख्याता सिमरथाराम सारण, चैनाराम विश्नोई, मोहनराम पूनिया, भारमलराम जाखड़, धर्मेन्द्र हुडा, बसन्त कुमार जाणी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रायमलराम दहिया, ठाकराराम सांई, चिमनाराम जाखड़, रुगाराम हुडा, रामचन्द्र लखारा, जोगेन्द्र गोदारा, भोमाराम माचरा, धनराज चौहान, केवलचन्द डूडी, गोरधनराम जाखड़, विजया महलावत, ममता रानी, सिद्धेश कुमारी, सुमन चौधरी, एएनएम झीमों व उर्मिला, हनुमानराम वाम्भू सहित सैकड़ो ग्रामीण, अभिभावक, विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।