Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजर्जर कुआ हादसे को देता न्युता ,नहीं जागा प्रशासन

जर्जर कुआ हादसे को देता न्युता ,नहीं जागा प्रशासन

 भरत सिंह कटारिया

ककराना/स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती गांव कांकरिया की ढाणी राय सिंहवाली का है यह मौत कुआ। यह पुराना कुआ तेजपाल सैनी s/o दोलाराम सैनी के मकान के सामने जंजर अवस्था में पड़ा है परंतु अभी तक प्रशासन ने इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है। कई बार प्रशासन को इसके बारे में अवगत भी करवा दिया गया । पिछले दिनों में भी इसमें दो बकरी के बच्चे भी गिरकर खत्म हो गए थे। कुए के पास ही रहने वाले तेजपाल की माताजी की हालत मेंटल जैसी बनी हुई है वह एक आंख से अंधी भी है इस कुएं के कारण पूरा परिवार बुढ़िया की सुरक्षा में लगा हुआ है तथा सभी बहुत ही परेशान हैं।वह कभी भी इसमें गिर सकती है, कोई भी हादसा हो सकता है । ग्रामीणों एवं ढाणी वासी सांवर मल सैनी, तेजपाल सैनी ने प्रशासन से इस कुएं को शीघ्रता से बुरवाने की मांग की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES