दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|लगातार बारिश से सावर क्षेत्र के चिकल्या और लोधा झोपड़ा गांव बाहरी दुनिया से कटे पड़े हैं। सड़कें जलमग्न होने से ग्रामीणों को खाद्य सामग्री और जरूरी सामान की भारी कमी झेलनी पड़ रही है।इसी बीच मंगलवार को युवा पत्रकार दिलखुश मीणा ने साहस और सेवा की मिसाल पेश की। नाव चालक गोपाल मीणा की मदद से नाव के जरिए गांव तक पहुंचे और जरूरतमंद परिवारों को चीनी, तेल, दाल, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, नमक और चाय जैसी जरूरी वस्तुएं पहुंचाई।
खास बात यह रही कि मीणा ने अपने आगामी जन्मदिन (12 सितंबर) पर होने वाले खर्च को पूरी तरह छोड़ दिया और उसी धनराशि से गरीबों के लिए खाद्य सामग्री खरीदकर बांट दी।
गांववासियों ने उनकी इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में पत्रकार मीणा का यह कदम बड़ी राहत लेकर आया है। मौके पर रामचरण मीणा, समाजसेवी देबी लाल, शंकर लाल मीणा, गोमाराम मीणा, विजय पाल लोधा, अंम्बा लाल मीणा, जीवन मीणा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।


