बिन्टू कुमार
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|कस्बे में मंगलवार को विधायक कोष से बनी दो सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्यों का लोकार्पण विधायक देवीसिंह शेखावत ने किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक शेखावत का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। नगरपालिका की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन मन्नी देवी ने की। कार्यकारी एजेंसी नगरपालिका द्वारा तैयार किए गए दोनों अलग-अलग निर्माण कार्यों पर लगभग 50 लाख रुपये की लागत आई। पहली सीसी सड़क व नाली का निर्माण पीर संज्यनाथ महाराज के कोने से श्याम मंदिर तक और दूसरी सड़क का निर्माण पाया का टेक से ललतेश सोनी के घर से होते हुए पटवार घर तक किया गया है। इस मौके पर विधायक शेखावत ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों की गति को लगातार तेज रखा जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संदीप सैनी, मुकेश गोठवाल, पूर्व उपसरपंच भवानी शंकर सैनी, पार्षद दिनेश भार्गव, नगेंद्र सिंह, सत्येंद्र शर्मा, वैद्य भवानी शंकर शर्मा, पप्पी चौधरी, नारायण गोयल, रामेश्वर सैनी, सुरेश राठी, मनोहर लाल नायक, लक्ष्मण प्रसाद दर्जी, पार्षद महावीर शर्मा, महेंद्र योगी, जलेसिंह मीणा, धुडाराम यादव, सुरेंद्र शर्मा, पार्षद ज्ञानु सैन, दिनेश जाट, मोनू शर्मा, देवीसहाय सैनी, अशोक सोनी, अशोक शेखावत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


