सादुलपुर, (बजरंग आचार्य)-
स्मार्ट हलचल|राजकीय सेवा से निवृत्त होने के बाद भी शिक्षा और संस्थान के प्रति लगाव की एक प्रेरक मिसाल सामने आई है। बनारसी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की पूर्व संस्था प्रधान चंद्रकला झाझड़िया ने विद्यालय की छात्राओं की सुविधा हेतु करीब 50 हजार रुपये की लागत का डबल बैटरी इन्वर्टर सैट सप्रेम भेंट किया।
एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान भेंट स्वीकार करते हुए विद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुनीता ने इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती के दौरान यह इन्वर्टर छात्राओं की पढ़ाई और विद्यालय के कार्यों में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। इस अवसर पर समाजसेवी व पूर्व चेयरमैन मंगतूराम मोहता सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि चंद्रकला झाझड़िया प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. जयलाल झाझड़िया की धर्मपत्नी एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविन्द झाझड़िया की माताजी हैं। प्राचार्य ने उनके इस कदम की सराहना करते हुए भविष्य में भी विद्यालय से इसी प्रकार जुड़ाव बनाए रखने का आग्रह किया।













