(महेन्द्र नागोरी)
भीलवाड़ा|स्मार्ट हलचल|शहर के प्रधान डाकघर में “दीनदयाल स्पर्श योजना 2025-26” के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस योजना का उद्देश्य कक्षा 6 से 9 तक के छात्र-छात्राओं में फिलाटेली के प्रति रुझान बढ़ाना है। प्रतियोगिता में सेन्ट्रल एकेडमी, महेश पब्लिक और सोफिया स्कूल के 37 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
फिलाटेली का महत्व:
ज्ञान और सृजनात्मकता: फिलाटेली बच्चों और युवाओं में ज्ञान और सृजनात्मकता को बढ़ाती है।
धरोहर और महापुरुष: डाक टिकट किसी भी देश की धरोहर, महापुरुषों और महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताते हैं।
दीनदयाल स्पर्श योजना:
छात्रवृत्ति: चयनित विद्यार्थियों को एक वर्ष के लिए 6000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
उद्देश्य: इस योजना का उद्देश्य छात्रों में फिलाटेली के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।
डाकघर अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि फिलाटेली एक ऐसा शौक है जो ज्ञान और सृजनात्मकता को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल स्पर्श योजना के माध्यम से छात्रों को फिलाटेली के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।


