Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसृजन द स्पार्क (कोटा चैप्टर) का दीप संगीत मिलन सम्पन्न सदस्यों ने...

सृजन द स्पार्क (कोटा चैप्टर) का दीप संगीत मिलन सम्पन्न सदस्यों ने देर रात तक पेश किए एक से बढ़कर एक सुरमयी गीत

कोटा। स्मार्ट हलचल|सृजन द स्पार्क (कोटा चैप्टर) द्वारा आयोजित सृजनोत्सव – दीप संगीत मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन झालावाड़ रोड स्थित एक निजी होटल में किया गया। सचिव संजीव अग्रवाल ने बताया कि दीपावली मिलन के अवसर पर आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में संस्था के सदस्यों ने अपनी गायन प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और देर रात तक एक से बढ़कर एक नग़में पेश किए।
संस्था के अध्यक्ष डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि दीपावली मिलन कार्यक्रम सदस्यों को परस्पर रूबरू होने और आपसी सौहार्द को मजबूत करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि फरवरी 2026 में संस्था कोटा शहरवासियों के लिए एक और भव्य कार्यक्रम लेकर आ रही है, जिसमें किशोर कुमार प्रेमियों के लिए विशेष प्रस्तुतियाँ होंगी। इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक आलोक कडदरे और मोना कामद अपनी सुरमयी प्रस्तुति देंगे। उपाध्यक्ष अनिमेष जैन ने बताया कि कार्यक्रम में संजीव अग्रवाल ने कभी कभी मेरे दिल में, गोविंद माहेश्वरी ने जब कोई तुम्हारा दिल तोड़ दे, अध्यक्ष डॉ. सरदाना ने ये जो मोहब्बत है, राजकुमार जैन ने जिंदगी को सफर, चंद्रशेखर ने दिल दिल हूम हूम करे, अनिल अग्रवाल ने जाने कहां गए वो दिन, एस.के. वर्मा ने रूप तेरा मस्ताना और राजकुमार लड्डा ने चाँद सा बदन गीत प्रस्तुत कर माहौल को संगीत रस में डुबो दिया।
कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर शर्मा एवं मीता अग्रवाल ने किया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर की भूमिका अलंकार शर्मा और नितेश माहेश्वरी ने निभाई।
इस अवसर पर म्यूजिक हाउजी का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेताओं को संस्था के सचिव संजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनीमेष जैन, कोषाध्यक्ष विकास जैन, संरक्षक गोविंद माहेश्वरी और अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में संरक्षक प्रेम भाटिया राजकुमार जैन, कुलदीप माथुर, नितिन विजय, अनीश बिड़ला, संदीप जैन, ज्ञानचंद जैन, सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES