काछोला -स्मार्ट हलचल|रसदपुरा निवासी दीपक गाडोलिया के राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परीक्षा 2023 में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने में एमबीसी वर्ग में 381 वी रैंक प्राप्त कर चयन होने पर घर,परिवार,समाज और क्षेत्र का नाम रोशन करने पर उनके निवास स्थान रसदपुरा आरोली पथिक पब्लिक माध्यमिक विद्यालय रसदपुरा में शिक्षक संगठनों ने स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में सुशील जोशी,कैलाश चौधरी,लादू लाल तेली,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,राजमल रेगर,पंकज कुमार त्रिवेदी,जाकिर हुसैन,ओम प्रकाश,पथिक पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक व पूर्व सरपंच सलावटिया दुर्गालाल मेघवंशी,
पथिक पब्लिक स्कूल के संस्थापक प्रेम कुमार गाडोलिया सहित आदि ने स्वागत किया और शिक्षक स्टाफ व ग्रामीण उपस्थित रहे।


