(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
मथुरा। स्मार्ट हलचल/गोवर्धन रोड़ स्थित खंडेलवाल सेवा सदन में संस्कार भारती के द्वारा दीपावली आनंद महोत्सव आगामी 27 अक्तूबर 2024 सायं 6:00 बजे से अत्यंत हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए संस्कार भारती, मथुरा की मीडिया प्रभारी डॉ. विनीता गुप्ता ने बताया है कि महोत्सव का शुभारंभ गणमान्य लोगों की उपस्थिति में ठाकुरजी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ होगा।तत्पश्चात सुमन शर्मा के द्वारा “श्रीराम स्तुति, अनिल सोनी के द्वारा ध्येय गीत, रेखा माहेश्वरी के द्वारा स्वागत भाषण आदि की प्रस्तुति दी जाएगी।साथ ही चांचर नृत्य, वन्देमातरम, पुरस्कार वितरण एवं विशिष्ट जन सम्मान समारोह आदि के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
इसके अलावा प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित एकल नृत्य “अ” वर्ग में प्रथम अनौखी द्विवेदी, द्वितीय समृद्धि चतुर्वेदी और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली विनती अग्रवाल व एकल नृत्य “ब” वर्ग में प्रथम रौनक, द्वितीय आराध्या शर्मा और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली तमन्ना सिंह तथा समूह नृत्य में प्रथम हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती विद्या
मंदिर,वृन्दावन, द्वितीय रमनलाल शोरावाले पब्लिक स्कूल (जूनियर विंग) मथुरा और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कान्हा माखन पब्लिक स्कूल, मथुरा को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दीपावली आनंद महोत्सव के अंतर्गत उ•प्र• राज्य ललित कला अकादमी के सदस्य अनिल सोनी व डॉ. आभा सिंह को उनके द्वारा दी गई अविस्मरणीय सेवाओं के लिए संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा।