पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। दीपावली के त्यौहारों को लेकर इस बार असमंजस की स्थिति को देखते हुए भीलवाड़ा के पंडितों और पुजारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन देकर 1 नवम्बर को दीपावली का अवकाश घोषित करने की मांग की है। भीलवाड़ा शहर के पंडितों और पुजारियों ने जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि दीपावली को लेकर शहर में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 31 अक्टूबर को दीपावली मनाने की बात कही जा रही है और सरकार ने भी इसी दिन का अवकाश घोषित किया है जबकि वैदिक संस्कृति के अनुसार दीपावली 1 नवम्बर को मनाई जानी चाहिए। इसी के चलते 1 नवम्बर को अवकाश घोषित करने की मांग पंडितों ने की है। ज्ञापन देने वालों में राजेन्द्र कुमार व्यास, योगेन्द्र शर्मा, गौरव भट्ट, राकेश पुरोहित, शुभम शर्मा, विशाल शर्मा, रामचरण शर्मा, मनोज जोशी, पंडित अशोक शर्मा आदि शामिल थे ।