भीलवाड़ा । इस दीपावली पर एक अनूठे ही अंदाज में पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिए जागरूकता का संदेश दिया ।साईकिल मेन के नाम से जाने जाने वाले मुकेश ने इस बार दीपावली पर साईकिल के आकार की रंगोली में दीप जला कर लोगो को साईकिल चलाने , पर्यावरण बचाने व स्वास्थ्य बनाने का संदेश दिया । उन्होंने कहा कि भारत देश की स्वस्थ व समृद्ध परंपराओं को हमे संजोए रखना है इस हेतु हमारी भावी पीढ़ी को का रीतिरिवाज का पालन करना होगा व अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा तभी देश का सही मायने में विकास होगा ।