ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|दीपावली के उजाले भरे पर्व पर सामर्थ्य फाउण्डेशन परिवार ने ऋषी मंगरी गोशाला पहुंचकर गौ पालकों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। संस्था के सदस्यों ने गोपालकों को तिलक लगाकर, उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया, साथ ही दैनिक आवश्यकताओं के लिए राशन, पटाखे, दीपक और मिठाईयां भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।यह कार्यक्रम सामर्थ्य फाउण्डेशन की ओर से गो माता की अटूट सेवा में समर्पित गोपालकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का माध्यम बना। संस्था का यह प्रयास वर्ष भर चलने वाली गौ सेवा की भावना को मजबूत करने का प्रतीक है। संस्थान पूरे वर्ष गौ माता की देखभाल, संरक्षण और सेवा में सक्रिय रहता है और दीपावली जैसे पावन अवसर पर गोपालकों को सम्मानित कर समाज में उनके योगदान को रेखांकित करता है।
कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए संस्था के सचिव रवि विराणी ने कहा कि सामर्थ्य फाउण्डेशन द्वारा गोपालकों का यह सम्मान संस्था के माध्यम से गायों के पालन-पोषण में उनके अथक प्रयासों की सराहना है। जब हम इन गोपालकों का सम्मान करते हैं, तो उनके मन में एक सकारात्मक भावना जागृत होती है कि समाज गो माता के संरक्षकों का भी उतना ही आदर करता है। ये लोग निस्वार्थ भाव से गौ सेवा में लगे रहते हैं और सम्मान के पूर्ण हकदार हैं। यह कार्यक्रम हमें याद दिलाता है कि गौ माता की सेवा ही राष्ट्र सेवा है। विरानी ने आगे बताया कि संस्थान न केवल गोशालाओं में सहायता प्रदान करता है, बल्कि जागरूकता अभियानों के माध्यम से लोगों को गौ संरक्षण के प्रति प्रेरित भी करता है।
इस अवसर पर गोशाला में उपस्थित सभी सदस्यों ने दीपक जलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं और गोपालकों के साथ मिलकर दीपोत्सव का आनंद लिया।
संस्था सदस्य उदयलाल धाकड़ ने बताया कि सामर्थ्य फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है जो पर्यावरण संरक्षण, पशु कल्याण और सामाजिक जागरूकता पर केंद्रित है।
इस अवसर पर अध्यक्ष जसमीत सिंह, पंकज शर्मा, विमल, सोहनलाल शर्मा, पवन गर्ग, चंदा विराणी, साक्षी विराणी, रतनलाल गुर्जर, नगजीराम गुर्जर, गंगा देवी गुर्जर, प्यारचंद कालबेलिया, केसर देवी कालबेलिया, प्रेमी देवी कालबेलिया, धन्नी देवी कालबेलिया उपस्थित रहे।