गिड़ा। स्मार्ट हलचल/पंचायत समिति क्षेत्र में इन दिनों आवारा श्वानों का आतंक है। इन श्वानों का शिकार सबसे ज्यादा राज्य पशु चिंकारा हिरण का हो रहा है। क्षेत्र में आए दिन हिरण श्वानों के चंगुल में फंस रहे हैं। एक हिरण चार-पांच श्वानों के चंगुल में फंस गया। माना राम सारण ने बताया कि सोमवार अलसुबह करालिया बेरा पंचायत समिति के राजस्व ग्राम बलियारो की ढाणी में गंगा राम के खेत में चिंकारा पर चार – पांच श्वानों के झुंड ने हिरण का पीछा कर चारो तरफ घेर लिया। श्वानों ने एक हिरण को अपने चंगुल में ले लिया तो हिरण की चीत्कार सुनकर खेत मे काम कर रहे प्रकाश बलियारा दौङकर मौके पर पहुंचे। इनको देखकर श्वानों ने चिंकारा को मुंह में दबोचकर खींचने लगे। प्रकाश बलियारा पीछे भागे तो श्वान हिरण को छोङकर भाग गये नज जाकर देखा तो हिरण घायल थे शरीर से खून बह रहा था प्रकाश बलियारा घायल चिंकारा की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी वन विभाग की टीम ने घायल चिंकारा को गिड़ा पशु चिकित्सालय ले जाकर प्राथमिक उपचार किया