सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र के सोपुरा ( कुड़ी ) गांव में एक बार फिर से चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया, जहां बरामदे में सो रही बुजुर्ग महिला के गले से सोने के आभूषण काटते समय महिला की नींद खुल गई और छीना-झपटी में चोर ने महिला के गले पर चाकू से हमला कर दिया, जाग होने से चोर सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए, सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही चोरों की तलाश कर रही हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार सोपुरा ( कुड़ी ) गांव में बुधवार रात्रि को चोरों ने हीरालाल बलाई के घर को अपना निशाना बनाया, जहां दो चोर दीवार फांदकर घर में घुसे घर के बरामदे में हीरालाल की पत्नी शायरी देवी उम्र 65 वर्ष परिजनों के साथ सो रही थी, इसी दौरान चोरों ने सायरी देवी की गले से सोने के रामनवमी मादलिये काटने लगे, लेकिन सायरी देवी की नींद खुल गई और कुछ देर चोर से छीना-झपटी के बाद अन्य परिजनों की भी नींद खुल गई, लेकिन तब तक कर चोर महिला के गले पर चाकू से हमला कर सोने के तीन मादलिये, चार सोने के मोती व एक रामनामी लेकर भाग गया, वहीं छीना-झपटी में एक मादलिया वही गिर गया, इसके साथ ही चोरों के हाथ से चाकू भी घटना स्थल पर ही गिर गया, जिसे पुलिस को सौंपा । परिजनों के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, और चोरों की काफी तलाश की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भाग गए । सूचना पर बड़लियास थाना व सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है ।।