आदित्य सोनी
स्मार्ट हलचल/नाहरगढ़ रिवेन्यू रिकवरी के दौरान नाहरगढ कस्बे में बकायादारी के कनेक्शन काटे गए है जिसमे 13 नं. घरेलू कनेकशन पर बकाया राशि 353977 रु. की बकाया, राशि चल रही है साथ ही मौके पर 18 उपभोक्ताओ ने विल की राशि 90 हजार जमा करवाई जिसके बकायादारी पर वसूली की कार्यवाही जारी रहेगी साथ ही कटे हुए कनेकशको को चेक करके विजिलेंस की कार्यवाही की जावेगी। उत्त कार्यवाही में नाहरगढ़ कनि अभि कार्यालय की विधुत विभाग की टीम रहेगी