श्री महर्षि दधीचि छात्रावास समिति ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
कोटा। स्मार्ट हलचल/देहदानी,दानवीर महर्षि दधिची की जयंति पर मांस,मछली व शराबी की दुकानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर एवं जयंति पर सार्वजनिक अवकाश की मांग के लिए श्री महर्षि दधीचि छात्रावास समिति ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन कोटा में एडीएम प्रशासन मुकेश चौधरी को ज्ञापन सौपा।
अध्यक्ष रविन्द्र जोशी ने ज्ञापन में विनम्र मांग करते हुए कहा कि त्याग व दान की प्रतिमूर्ति महर्षि दधीची ने आसुरी शाक्ति के विनाश के लिए अपने प्राणों को त्याग कर,देवताओ को वज्र के लिए अपनी हड्डिया सौपी थी। उन्होने कहा कि मांस व मंदिरा आसुरी प्रवत्तियों को बढावा देती ऐसे में भादपक्ष शुल्क की अष्टमी 11 सितम्बर को समाज महादानी महर्षि दधिची की जयंति मनाएगा,अत: मंदिरा व मांस की दुकानों पर पूर्ण प्रतिबंद्ध के साथ सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाए। मंत्री निमेष पुरोहित ने कहा कि महादानी महर्षि दधिची की जयंति को केवल दाधीच समाज ही नहीं अपितु सम्पूर्ण दाधिच समाज द्वारा मनाया जाता है।वह सबसे लिए अनुकरणीय एवं वंदनीय है। धरती की सुरक्षा के लिए जिन्होने अपने प्राण त्याग दिये हो ऐसे महादानी महर्षि को सम्मान देना मानव मात्र का दायित्व है।
इस अवसर पर समिति कोषाध्यक्ष रामकल्याण दाधीच सलाहकार नागेश दाधीच व आशीष व्यास, उपाध्यक्ष नरेन्द्र मोहन दाधीच, राजेश दाधीच, गोपाल दाधीच, कार्यालय मंत्री अनिल दाधीच,महिला अध्यक्ष स्मिता शर्मा,मंत्री अबिका दाधीच,उपाध्यक्ष मोनिका दाधिच,युवा अध्यक्ष कमल दाधीच मंत्री अमित दाधीच सहित समाज के कई दाधीच बंधु मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने एकत्रित हुए।













