Homeबीकानेरअंडर पास के कार्य में लेट लतीफी का खामियाजा भुगत रही जनता...

अंडर पास के कार्य में लेट लतीफी का खामियाजा भुगत रही जनता व्यापार संघ ने अनिश्चित काल भूख हड़ताल की चेतावनी दी

स्मार्ट हलचल/चौमहला – गंगधार की राह अभी भी आसान नही हुई ,अंडर पास के कार्य में लेट लतीफी का खामियाजा जनता भुगत रही है,आम जन को चार से पांच किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा, वही अंडर पास के पास रहवासियों का घर से निकलना हुआ मुश्किल ,घर का दरवाजा खुल रहा अंडर ब्रिज के गड्डे में, लेकिन जुम्मेदारो के कान पर जूं तक नही रेकी है।
गुरुवार को समस्त व्यापार संघ ने जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी,मंडल रेल प्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन देकर कार्य शीघ्र तेज गति से पूरा कराने की मांग की है साथ ही दो दिन अंडर पास में दुपहिया वाहन का आवागमन शुरू करने को कहा,यदि दो दिन में दो पहिया वाहन का आवागमन शुरू नही किया गया तो 8 जुलाई सोमवार से रेलवे प्लेटफार्म के समीप अनिश्चित भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।
कस्बे के मध्य गुजर रही दिल्ली मुंबई रेल लाइन पर स्थित रेल फाटक पर अंडर पास का कार्य धीमी गति से चलने के कारण कस्बे वासियों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है ,वही कस्बे का व्यापार व्यवसाय प्रभावित हो रहा है, कार्य चलते चलते छ माह हो गए लेकिन अभी तक कार्य पूरा नही हुआ है। तथा कार्य धीमी गति से कछुआ चाल से चल रहा है, कार्य में मात्र पांच छ आदमी लगे हुए है जबकि लेबर बड़ा कर कार्य तेज गति से भी किया जा सकता है।
आम लोगो की परेशानी को देखते हुए व्यापार संघ ने रेल अधिकारियों जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर कार्य तेज गति से करवा कर शीघ्र पूरा करने की मांग की है। साथ ही दो पहिया वाहन का आवागमन शुरू करने की मांग की है।ज्ञापन में लिखा की अंडर पास का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है जिससे लोगो को परेशानी हो रही है ,यह कार्य तीन माह में पूरा होना था छ माह बाद भी कार्य अधूरा है ,आवागमन बंद होने से कस्बे का व्यापार व्यवसाय चौपट हो गया ,किराए से दुकान लेकर बैठे दुकानदारों का किराया भी नही निकल पा रहा है वे लोग दुकानें खाली कर बेरोजगार हो गए।

यह रहे मोजूद
इस अवसर पर व्यापार महासंघ सयोजक दिलीप जैन, खाद्य किराना व्यापार संघ अध्यक्ष पवन पिछोलिया ,रेडिमेड व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र कालरा, होटल व्यवसाय राजेश जैन, फूट वियर व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश तिवारी, हाड़वेयर व्यापार संघ अध्यक्ष मकसूद अली बोहरा बर्तन व्यवसाय संघ से विनोद जैन,एडवोकेट आदित्य कटारिया मोजूद रहे

बाक्स
चौमहला कस्बे के मध्य से गुजर रही रेल फाटक नंबर 32 को रेलवे ने स्थाई रूप से बंद कर यहाँ अंडर पास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, रेलवे ने फाटक को एक जनवरी से स्थाई रूप से बंद कर दिया था तब से इस मार्ग पर यातायात बंद है,

अधूरे कार्य से लोगो को परेशानी
बाक्स
फाटक बाहर की ओर मकानों के सामने मात्र एक दो फीट जगह शेष रह गई जिससे इन मकानों में रहने वालो को परेशानी हो रही है , यहां के रहवासियों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है।इन मकानों के पास पगडंडी से ही राहगीर पैदल आ रहे है कई बार आते जाते राहगीर खुदाई की गई गड्डे में फिसल कर गिर रहे है।

व्यापार व्यवसाय प्रभावित
बाक्स
यही मार्ग कस्बे को कई गांवों से जोड़ता है और यही मुख्य मार्ग छ माह से बंद होने से कस्बे का व्यापार व्यवसाय प्रभावित हो रहा है ,बाजारों में सन्नाटा पसर रहा है, व्यापार प्रभावित होने से जिससे व्यापारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है

 

एक और बाजार दूसरी ओर अस्पताल मुक्ति धाम
बाक्स
कस्बे की भौगालिक स्थिति इसी है की फाटक की एक और आधी से अधिक आबादी मुख्य बाजार स्थित है तो दूसरी ओर आधी से कम आबादी अस्पताल,बस स्टेंड,तहसील, एसडीएम आफिस,पुलिस थाना,कृषि उपज मंडी अदालत,मुक्तिधाम स्थित है, जिस कारण लोगो को इधर से उधर आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।

,, अंडर पास का कार्य चलते चलते छ माह हो गए ,कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है,जनता परेशान हो रही है,व्यापार,व्यवसाय प्रभावित हो रहा है, दो दिन कार्य में गति नही आई व दो पहिया वाहन का आवागमन शुरू नही किया तो 8 जुलाई से आंदोलन किया जाएगा

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES