सरसों तेल में पाम आयल मिलाने एवं एमएसपी बाजरा खरीद को लेकर ज्ञापन सौंपा
स्मार्ट हलचल टोंक/किसान महापंचायत के एक शिष्ट मंडल ने राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से शिष्टाचार मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। जिसमें (पाम) के तरल पदार्थ का आयात एवं खाद्य तेलों में मिलावट को प्रतिबंधित करने को लेकर प्रधानमंत्री के नाम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन। सरसों के तेल में पाम मिलाने पर 2020 में प्रतिबंधित होने के बाद भी मिलावट को रोकने के सार्थक प्रयास नहीं होने से प्रदेश सहित देशवासियों को सरसों का शुद्ध तेल भी उपलब्ध नहीं हों रहा है।मिलावटखोरों द्वारा कमाने के लालच को अधिकार समझने लगे हैं।देश विदेश के आयात समझौता के कारण इस रोकने में असमर्थतता व्यक्त करें तों आयात शुल्क 300 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है।राजस्थान में बाजरा खरीद नहीं होने के कारण राजस्थान के किसानों को एमएसपी का लाभ भी प्राप्त नहीं मिलता है।जबकि वर्ष 2023 मोटे अनाज के लिए घोषित किया गया।किसान महापंचायत राजस्थान के शिष्ट मंडल ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे़ से प्रदेशाध्यक्ष मुसद्दी लाल यादव,प्रदेश महामंत्री सुन्दर लाल भावरिया,युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी,प्रदेश मंत्री बत्तीलाल बैरवा,नीम का थाना जिला अध्यक्ष बलदेव यादव ने सरसों तेल में पाम मिलाने एवं एम एस पी बाजरा खरीद को लेकर ज्ञापन सौंपा।