बानसूर। स्मार्ट हलचल|क्षेत्र के यादव समाज के सैकड़ों लोग राजस्थान महासभा और राजस्थान युवा यादव महासभा द्वारा आयोजित रेजांगला रज कलश यात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर के लिए रवाना हुए। युवा नेता नितिन यादव ने बताया कि यह यात्रा सरकार से लंबे समय से लंबित अहीर रेजिमेंट की स्थापना की मांग को मजबूती से उठाने के लिए आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा शहीदों के गौरव, युवाओं की एकजुटता और समाज की सांस्कृतिक धरोहर के सम्मान का प्रतीक है। रवाना होते समय समाज के लोगों ने जयघोष लगाते हुए अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर एकजुटता प्रदर्शित की। यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि रेजांगला के वीर शहीदों की शौर्यगाथा देशभर में सम्मानित है और अहीर रेजिमेंट का गठन समाज के वीर जवानों के सम्मान को नई ऊंचाई देगा।


