नई दिल्लीः हाल ही में इंस्टाग्राम पर महिलाओं को अभद्र संदेश भेजकर परेशान करने वाले 24 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी की पहचान अंगद सिंह के रूप में हुई है और वह पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर का रहने वाला है.
पुलिस ने मुताबिक आरोपी सिख लड़कियों के इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पर जाता था और धर्म से बाहर शादी करने वाली महिलाओं को परेशान करता था. कई महिलाओं से इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद इस घटना का पता चला था. महिलाओं का आरोप है कि उन्हें ये व्यक्ति विभिन्न इंस्टाग्राम प्रोफाइलों के जरिए अभद्र संदेश भेजता था.
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने बताया है कि अंगद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि अपराध जमानती होने की वजह से उसे जमानत मिल गई है. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया है कि वो सिख लड़कियों के प्रोफाइल पर जाता था और सिख धर्म से बाहर शादी करने वाली महिलाओं को परेशान करता था.