इंजीनियर रवि मीणा
कोटा : स्मार्ट हलचल/सिमलिया क्षेत्र के ग्राम कराडिया पंचायत सीमल्या में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे 8 लाइन पर NH 27 इंटरचेंज पर चारों तरफ बने हुए बड़े बड़े तालाबों को थर्मल की फ्लाई एश से नहीं भरवाया जाए तथा इन तालाबों का सौंदर्यकरण करवा कर पेड़ पौधे लगाकर सोंदर्यकरण किया जाए और मॉर्डन तालाब के रूप में विकसित किए जाए।। फ्लाई एश से भरने से उसकी सुंदरता नष्ट हो रही है तथा साथ ही यह भी बताया जाए कि फ्लाईएश डालने की क्या मजबूरी है विभाग की ! एक तरफ़ भाजपा सरकार जल संरक्षण के नाम पर प्रदेश का करोड़ों रुपये खर्च कर रही है और दूसरी तरफ़ इन तलाबों में फ्लाई ऐश भर रही है,इन तालाबो में सौंदर्यीकरण करके पानी भरा रहता है तो आस पास का वाटर लेवल भी बढ़ेगा और साईड में वृक्षारोपण करके पार्क विकसित किया जाये, तालाब में पानी भरा रहता है तो जलस्तर बढ़ेगा और लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी!