Homeस्मार्ट हलचलदिल्ली मुम्बई रेलसेवा विस्तार के लिए सांसद दामोदर अग्रवाल ने रेल मंत्री...

दिल्ली मुम्बई रेलसेवा विस्तार के लिए सांसद दामोदर अग्रवाल ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने केंद्रीय रेल्वे मंत्री अश्विन वैष्णव को पत्र लिखकर भीलवाड़ा से दिल्ली मुम्बई के लिए रेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए आग्रह किया है। भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी के नाम से विख्यात है व मिनरल का भी बड़ा हब है व शिक्षा व चिकित्सा की दृष्टि से भी प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भीलवाड़ा जिले के निवासी यात्रा करते हैं। अतः व्यापारिक व आमजन सुविधाओं को बढ़ाने हेतु दिल्ली मुम्बई रेल सेवा विस्तार का आग्रह किया गया। सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि सांसद अग्रवाल ने पत्र में लिखा कि कोरोना से पूर्व सप्ताह मंे 6 दिन अजमेर-बांद्रा ट्रेन संचालित होती थी, ट्रेन नं. 12995/12996 सप्ताह में 3 दिन संचालित होती है एवं ट्रेन नं. 22901/22902 जो अल्टर्नेट दिन अजमेर से तथा उदयपुर से चित्तौड़ कनेक्ट होकर एक ट्रेन बनती थी, जो विगत 5 वर्षों से अजमेर से संचालित ना होकर केवल उदयपुर से ही संचालित हो रही है, जबकि भीलवाड़ा में भी पूर्वानुसार 6 दिन होना आवश्यक है। साथ ही भीलवाड़ा से वैकल्पिक ट्रेन मुम्बई के लिये होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त ट्रेन नं. 12989/12990 को वाया भीलवाड़ा-चित्तौड़ के लिये संचालित करवाया जावें अथवा कोई अन्य ट्रेन मुम्बई के लिये अजमेर से भीलवाड़ा, रतलाम करवायी जावें। भीलवाड़ा से दिल्ली के लिये केवल एक ट्रेन जो पिछले 50 वर्षों से चेतक एक्सप्रेस के नाम से चल रही है, इस पर काफी यात्रियों को दबाव रहता है, जबकि मीटर गेंज के समय भी भीलवाड़ा दिल्ली की दो ट्रेन चलती थी। भीलवाड़ा के दु्रतगति से विकास एवं विस्तार से बढ़ती आबादी व औद्योगिक हब होने के कारण एक ओर ट्रेन की सख्त आवश्यकता है।

सांसद अग्रवाल ने लोकसभा भीलवाड़ा की जनसुविधा हेतु रेल मंत्री को सहानुभूतिपूर्वक विचार कर दिल्ली-मुम्बई से नई रेल कनेक्टीवी कर भीलवाड़ा को लाभान्वित करने का आग्रह किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES