एक समाचार एजंसी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी ई-मेल के द्वारा दी गई। वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह ई-मेल करीब 100 स्कूलों को भेजा गया था। खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। साथ ही स्कूलों को खाली भी कराया गया। 40 से अधिक स्कूलों की जांच की जा चुकी है। लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजंसियों के तुरंत हरकत में आते ही मामले को संभाल लिया गया और मेल फर्जी निकला।
किस-किस स्कूल को प्राप्त हुआ मेल
रिपोर्ट के अनुसार चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल, द्वारका और नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल, पुष्प विहार और साकेत के एमिटी इंटरनेशल स्कूल उन स्कूलों में शामिल है जिन्हें बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ। पुलिस के अनुसार, सुरक्षा की दृष्टि से स्कूलों को खाली करा कर बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है।
क्या कहना है दिल्ली पब्लिक स्कूल का
दिल्ली पुलिस के अनुसार द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड को मौके पर भेज दिया गया। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा, के प्रिंसिपल ऑफिस द्वारा नोटिस जारी किया गया है कि स्कूल को बच्चों की सुरक्षा को खतरे में डालने वाला धमकी भरा ई-मेल मिला था। जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है।
अभी भी सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर इस तरह की धमकी भरा ईमेल किसने भेजा। हालांकि, खबर है कि मेल के लिए यूज किए गए ईमेल पते में एक रूसी डोमेन था। सूत्रों के मुताबिक, जिस ईमेल आईडी से दिल्ली एनसीआर के स्कूलों को धमकी भरा पत्र भेजा गया है उसका नाम ‘savariim@mail.ru’ है। ‘सवारीइम’ (तलवारें टकराना) एक अरबी शब्द है, जिसका इस्तेमाल इस्लामिक स्टेट द्वारा 2014 से इस्लामी प्रोपगेंडा के लिए किया जा रहा है। हालांकि, यह अभी तक निश्चित नहीं है कि ईमेल वहीं से जेनरेट हुआ था या नहीं। सूत्रों के मुताबिक, ईमेल भेजने के लिए एक प्रॉक्सी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया है। सूत्रों ने दावा किया कि ईमेल रूस से किया गया था और यह किसी वीपीएन का इस्तेमाल करते हुए भेजा गया हो सकता है। इसका मकसद दिल्ली में दहशत फैलाना था। ऐसा लगता है कि यह सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई है। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ऐसा लगता है कि यह एक फर्जी कॉल है